एटा, अक्टूबर 3 -- जल निगम नगरीय अधिकारियों ने जलेसर पेयजल योजना की शासन को योजना की कुल 150 करोड़ की डीपीआर भेजी गई है। इसे लेकरर शुक्रवार को जलेसर पालिका के सभागार में विधायक एवं पालिकाध्यक्ष के साथ जनसहभागिता बैठक का आयोजन किया। इसमें पेयजल योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। अमृत योजना 2.0 के तहत आयोजित जनसहभागिता कार्यक्रम में उपस्थित विधायक संजीव दिवाकर ने बताया कि जलेसर नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल समस्या के निदान के लिए जलेसर पेयजल योजना की डीपीआर बनवा कर शासन को भेज दी गई है। वर्तमान तक डीपीआर बनाने में आ रही कठिनाइयों जैसे सिंचाई विभाग से पानी की उपलब्धता, ट्रीटमेट प्लांट के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता जैसी कठिनाइयों को दूर कराया गया है, जिससे डीपीआर बन के शासन को भेजी जा सके। जल निगम नगरीय एक्सईएन सैय्यद मोहम्मद तारिक अली ने बता...