एटा, जून 15 -- नगर पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार की लोकपाल से शिकायत की। शिकायत की दोबारा जांच की जाएगी। इस बार जांच जनपद कासगंज की टीम से करायी जाएगी। जनपद कासगंज टीम में एसडीएम कासगंज, कोषाधिकारी कासगंज, अवर अभियंता विर्मियत क्षेत्र कासगंज को शामिल किया गया। शिकायतकर्ता पवन तिवारी ने बताया कि पूर्व में लोकपाल में शिकायत की गई। शिकायत के आधार पर एसडीएम जलेसर, खंड विकास अधिकारी जलेसर एवं लोक निर्माण विभाग अवर अभियंता से जांच करायी गई। जांच में सुविधा शुल्क लेकर लीपापोती कर दी गई। जांच रिपोर्ट की शिकायतकर्ता को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। जांच रिपोर्ट नगर पालिका परिषद में बैठकर अवर अभियंता से तैयार करायी गई थी। जिस पर अधिकारियों ने अपने हस्ताक्षर कर दिए थे। जांच से संतुष्ट न होने पर लोकपाल ने पुन: जांच जनपद कासगंज से कराने के ...