एटा, सितम्बर 24 -- स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत जलेसर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जलेसर देहात में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट निर्माण के लिए शासन से पंचायती राज विभाग को बजट मिल गया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्लांट का निर्माण प्रारंभ होगा। बुधवार को एसडीएम/डीपीआरओ श्वेता सिंह ने बताया कि जलेसर देहात ग्राम पंचायत में 1500 वर्ग फीट जमीन पर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण कराया जाएगा। इस निर्माण कार्य के लिए शासन से कुल 16 लाख का बजट दिया गया है। जलेसर देहात में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनने के बाद ब्लॉक क्षेत्र की अधिकांश ग्राम पंचायतों से एकत्रित की जाने वाली वेस्ट प्लास्टिक का निस्तारण इस प्लांट में किया जाएगा। इसका संचालन संबंधिक ग्राम पंचायत के माध्यम से कराया जाएगा। प्लांट में प्लास्टिक की छटनी और ...