एटा, सितम्बर 30 -- जलेसर के अर्जुन सिंह मेमोरियल हॉस्पीटल में रविवार रात 12 बजे बच्चे की मौत के बाद टीम जांच करने के लिए पहुंच गई। देरशाम तक स्वास्थ्य विभाग के लोग यहां पर निरीक्षण करते रहे। मंगलवार की शाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने के लिए जलेसर पहुंच गई। यहां हुई बच्चे की मौत के मामले की जानकारी की। डाक्टर से भी जानकारी ली गई। इसमें बताया कि बच्चे का जन्म हॉस्पीटल में नहीं हुआ था। पंजीकरण नोडल अधिकारी डा.राममोहन तिवारी ने कहा कि जलेसर का यह हॉस्पीटल स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत है। हास्पीटल संचालक ने अपने नाम पर दो-तीन चिकित्सा सेंटर संचालित किये जा रहे हैं। यदि एक से अधिक चिकित्सा केन्द्र एक नाम पर संचालित हो रहे है तो उसकी जांच करायी जाएगी। जिस बच्चे की कल मौत हुई थी उसका जन्म हमारे यहां पर नहीं हुआ था। बच्चे की हालात बहुत खराब...