कन्नौज, नवम्बर 5 -- गुगरापुर,कन्नौज। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर बुधवार को जलेसर घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इस दौरान भूड़पुरवा गांव निवासी अजय का पांच वर्षीय पुत्र गौरव अपने परिजनों से बिछड़ गया। स्थिति की जानकारी मिलते ही खोया-पाया केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए बच्चे की तलाश शुरू की। कुछ ही देर में पुलिस ने बालक को मेला परिसर से सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस निरंतर गश्त और निगरानी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...