एटा, नवम्बर 21 -- जलेसर क्षेत्र के हजारों बिजली उपभोक्ताओं पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का 94 करोड़ से अधिक रुपया बकाया है, जिसकी वसूली करने के लिए निगम अधिकारी प्रयास कर चुके हैं। बावजूद इसके राजस्व वसूली नहीं कर सके हैं। इस समस्या को खत्म करने के लिए विद्युत वितरण निगम ने बकायेदारों को बिल ब्याज पर शतप्रतिशत छूट के साथ मूलधन में कुछ रियायत देने का ऑफर दिया है। शुक्रवार को विद्युत वितरण ग्रामीण खंड द्वितीय के एक्सईएन ओमप्रकाश पाल ने बताया कि जलेसर विद्युत वितरण खंड के कुल 50 हजार 317 उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का कुल 94.86 करोड़ रुपया बकाया है। इसमें से अधिकांश उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद से एक बार भी बिजली का बिल जमा नहीं किया है। एक दिसंबर से विद्युत बिल राहत योजना शुरू करने के निर्देश दिए है। राहत योजना कुल तीन चर...