एटा, अक्टूबर 19 -- एटा/जलेसर। शनिवार की रात्रि में एक बार फिर नवजात बच्चे की मौत हो गयी। मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा काटा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जलेसर कोतवाली पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम को भेजकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया है। जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गाव सराय महामई निवासी पूजा पत्नी पवन कुमार ने एक सप्ताह पूर्व बेटे को जन्म दिया। शुक्रवार को बच्चे के बीमार होने पर पूजा और पवन उसे जलेसर के एएस मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। शनिवार रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गयी। बच्चे की उपचार के दौरान मौत होने पर परिजनों ने हंगामा काटा। मृतक बच्चे के पिता पवन का आरोप है कि वह बच्चे को इलाज के लिए लाएं। चिकित्सकों की इलाज में लापरवाही से बच्चे की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि श...