एटा, सितम्बर 23 -- जलेसर की डा. रामबाबू वाली गली स्थित सिंह हॉस्पिटल में अल्लेपुर देवकरनपुर की प्रसूता की ऑपरेशन के दौरान देरशाम आठ बजे मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनके मना करने पर भी बिना विशेषज्ञ चिकित्सक के ही हॉस्पिटल संचालक डा. जसवंत यादव ने नर्सो के साथ ऑपरेशन कर दिया। इसमें संगीता की मौत हो गई। मौत होने के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल पर हंगामा किया। ब्लॉक जलेसर क्षेत्र के गांव अल्लेपुर देवकरनपुर निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि उसने 24 वर्षीया संगीता को पहला बच्चा होना था। सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे परिजनों ने संगीता को नगर की डॉ. रामबाबू वाली गली स्थित डॉ. जसवंत सिंह यादव के सिंह नर्सिग होम में प्रसव के लिए भर्ती कराया था। उनका का आरोप है कि शाम करीब साढ़े आठ बजे मना करने के बाबजूद नर्सिग होम संचालक डॉ. जसवंत सिंह यादव ने संगीता का ब...