एटा, नवम्बर 18 -- तहसील जलेसर बार एसोसिएशन की हड़ताल को समर्थन देते हुए अलीगंज तहसील बार एसोसिएशन ने भी अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान कर दिया है। मंगलवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से समर्थन का निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष शेष कुमार तिवारी ने कहा कि जलेसर के साथ-साथ अलीगंज तहसील के अधिवक्ता भी अधिकारियों की उदासीनता से परेशान हैं। लगातार ज्ञापन देने के बावजूद अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। आरोप लगाए है कि अधिकारी अधिवक्ताओं की समस्या को गंभीरता से नहीं लेते और शिकायतों को दरकिनार कर देते हैं। कहा कि जब तक जलेसर के अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक अलीगंज बार एसोसिएशन की हड़ताल जारी रहेगी। जलेसर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास यादव ने बताया कि जलेसर में 21 दिनों से हड़ताल जारी है। बैठक के बाद जले...