एटा, जून 28 -- जलेसर के युवक की पानी में डूबने से मौत हुई थी। शनिवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। मृतक शराब पीने का भी आदी था। बता दें कि शुक्रवार को जलेसर क्षेत्र में फिरोजाबाद की तरफ जाने वाली नहर में गांव मुकुटपुर के पास युवक का शव मिला था। शव मिलने के बाद भीड़ एकत्रित हो गई थी। मामले की जानकारी प्रधान ने जलेसर पुलिस को दी थी। जानकारी होने पर पहुंचे घरवालों ने शव की शिनाख्त गब्बर सिंह (42) पुत्र बेताल सिंह निवासी भुरका थाना सकरौली में रूप में की थी। बताया था कि मृतक शराब पीने का आदी था घर से चला जाता था। कई-कई दिन घर पर वापस नहीं आता था। चार-पांच दिन पहले घर से बिना बताए चला गया था। घरवालें लगातार तलाश कर रहे थे। युवक की मौत पानी में डूबने से होना आया है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्त...