एटा, अक्टूबर 29 -- जलेसर। नगर में नाला बाजार से मंडी जवाहरगंज तक एवं नल बाजार से गांधी चौक के साथ ही निधौली कलां चौराहा पर बढ रहे अतिक्रमण से लोग परेशान हो गए है। हालात यह हो गए है कि अधिकांश समय जाम लगा रहता है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जाने वाली छात्राएं भी परेशान रहती है। तमाम शिकायतों के उपरांत भी अवैध अतिक्रमण से निजात नहीं मिल सकी हैं। नल बाजार से गांधी चौक तक दुकानों के आगे सब्जियां रख कर अतिक्रमण किया है। साइकिल एवं अन्य वाहनों की ओर से रास्ता जाम कर दिया जाता है। इसी क्रम में नाला बाजार से गांधी मूर्ति तक के व्यापारियों द्वारा अपनी अपनी दुकानों के आगे अवैध अतिक्रमण उसके उपरांत उनके ग्राहकों के वाहन के चलते भारी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। तमाम शिकायतें पालिका प्रशासन एवं तहसील प्रशासन से की गई, लेकिन आज तक कोई समस्या का समाधान न...