एटा, जुलाई 30 -- तहसीलदार को हटाने को लेकर बुधवार को भी अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार निरंतर जारी है। अधिवक्ताओं की ओर से तहसील परिसर में जुलूस निकालकर तहसीलदार के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी की। तहसील प्ररिसर में अधिवक्ता कार्यालय पर एकत्रित हुए। विचार विमर्श करने के उपरांत तहसीलदार पर मनमानी का आरोप लगाया है। बैठक के बाद समस्त अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जुलूस निकाला तहसीलदार हाय-हाय, तहसीलदार की मनमानी नहीं चलेगी, तहसीलदार को हटाओ, वाद कारियों को बचाओ आज नारे लगा रहे थे। इस दौरान अध्यक्ष रामनिवास यादव, सचिन, गौरव जादौन, जेपी सिंह, रमेश पाल सिंह, युवराज यादव, रामदेव यादव, रामनिवास यादव, राजेश शर्मा, प्रमोद कुमार राठी, कमलेश सारस्वत, पूर्व अध्यक्ष सुनील यादव, जयशंकर गौड़, मुन्ने खान, एदल सिंह बघेल, पुरुषोत्तम ...