आगरा, मई 22 -- रजिस्ट्री कार्यालय में घुसकर चोरों ने तिजोरी काट ली। तिजोरी काटकर डेढ़ लाख से अधिक रूपये चोरी कर ले गए। ग्राइंडर से चोरों ने तिजोरी काटी है। सुबह कार्यालय पहुंचने पर चोरी की जानकारी हुई। जानकारी पर जलेसर पुलिस, एसडीएम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जलेसर पुलिस सीसीटीवी कैमरे तलाश रहीं हैं। सब रजिस्टार रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि गुरूवार सुबह नौ बजे तहसील स्थित निबंधन कार्यालय पहुंचे। कार्यालय का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा। तिजोरी नीचे पड़ी मिली। तिजोरी पीछे से कटी हुई थी। चोरों ने ग्राइंडर से तिजोरी काटी थी। सब रजिस्टार के अनुसार चोर तिजोरी काटकर उसमें रखे एक लाख 77 हजार 730 चोरी कर ले गए। चोरी की जानकारी पुलिस, प्रशासन को दी गई। जानकारी एसडीएम भावना विमल, एसएचओ जलेसर सुधीर राघव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच...