एटा, जनवरी 27 -- शासन से जलेसर में औद्योगिक इकाईयों में नीम कोटिड यूरिया के उपयोग की जांच करने निर्देश दिए गए। जिस पर डीएम प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर डीडी कृषि रोताश कुमार, जीएमडीआईसी प्रेमकांत, जिला कृषि अधिकारी मनवीर सिंह ने संयुक्त रूप से तहसील जलेसर की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में नीम कोटिड यूरिया के उपयोग की सघन जांच को स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने शुक्रवार को नगर के सादाबाद रोड जलेसर स्थित मैसर्स श्री निवास एंड संस, स्टेशन रोड जलेसर स्थित मैसर्स बसन्त लाल मोर मुकुट, सासनी रोड जलेसर मैसर्स गर्ग ट्रेडर्स, आगरा रोड जलेसर मैसर्स मित्तल सॉल्ट फीटर, बाई पास जलेसर स्थित मैसर्स अग्रवाल ट्रेडिंग कॉरपोरेशन, तदोपरान्त सिद्धि विनायक, सिकन्द्राबाद रोड जलेसर, सावित्री ट्रेडर्स, बाई पास दरगाह रोड, जलेसर इकाईयों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्ष...