पूर्णिया, अगस्त 8 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। स्थानीय काली मंदिर परिसर स्थित जलेश्वर नाथ महदेव मंदिर में विशेष रुद्राभिषेक पूजन के साथ सावन महोत्सव की शुरुआत की गई। सावन पूर्णिया तक रूद्राभिषेक होगा। वहीं दिन भर चले देवों के देव महादेव प्रभु के स्तुति वंदन एवं संध्या को भव्य श्रृंगार आरती से आसपास का संपूर्ण वातावरण भक्ति मय हो गया। पूजन कार्य ट्रस्टी भगीरथ लोहिया एवं उनके कमेटी के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रभु के दर्शन करने आये कई शिव भक्तों ने भी शिवलिंग की बिल्वपत्र, भांग, धतूरा, आक के फूल आदि से पूजा अर्चना की। इस दौरान गंगा जल, दूध, दही, गन्ना का रस, मधु, घी एवं पंचामृत जैसे तरल पदार्थों से शिवलिंग का अभिषेक किया गया। वहीं भस्म, चंदन, हल्दी आदि का उबटन लेप लगाकर प्रभु को खुश किया गया। इस मौके पर पंडित जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि मह...