सीतामढ़ी, सितम्बर 12 -- सुरसंड। नेपाल में जारी आंदोलन के बीच महोत्तरी जिला स्थित जलेश्वर जेल से 576 कैदियों के फरार होने के बाद प्रशासन ने हालात काबू में रखने के लिए अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया। मंगलवार रात से लगाया गया यह कर्फ्यू अगली सूचना तक जारी रहेगा। जलेश्वर और आसपास के शहरी इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बाजार पूरी तरह बंद हैं और वाहनों के आवागमन पर रोक है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में कर्फ्यू की सख्ती कम दिख रही है, जहां लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और दुकानें भी खुली हैं। काठमांडू में युवाओं के 'जेन-ज़ी आंदोलन के बाद स्थिति बिगड़ी और जलेश्वर जेल से बड़ी संख्या में कैदियों के भागने की घटना के चलते महोत्तरी जिला प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ी। जिला अधिकारी नारायण प्रसाद रिसाल के अनुसार जिले में शांति और सुरक्षा बन...