सीतामढ़ी, सितम्बर 12 -- सुरसंड। नेपाल में हाल में हुए आंदोलन के दौरान जलेश्वर कारागार से फरार हुए 576 कैदियों में से सीमा पर एसएसबी की तत्परता से पकड़े गये कैदियों को नेपाली पुलिस को सौंप दिया गया है। नेपाल पुलिस को सौंपे गये कैदियों में से आठ नेपाली व चार भारतीय है। गुरुवार को भिठ्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने विधिवत प्रक्रिया पूरी कर नौ कैदियों को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया। उन्हें मलिबारा थाना चौकी के एसआई प्रभु राऊत व नेपाली पुलिस को सुपुर्द किया गया। विदित हो कि जलेश्वर जेल ब्रेक के बाद सीमा पर गश्त लगा रहे एसएसबी जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही 10 कैदियों को पकड़ लिया था। पकड़े गये कैदियों को भिठ्ठा व सुरसंड थाना को सौंपा गया था। बाद में कागजी कार्रवाई पूरी कर इन्हें पुनः नेपाल भेज दिया गया। भिठ्ठा थाने से नेपाल पुलिस को...