प्रयागराज, फरवरी 10 -- महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता मेला क्षेत्र में सोमवार को लोनी में जलवाले गुरु के नाम से प्रसिद्ध जलेश्वरानंद गिरि को जूना अखाडे का महामंडलेश्वर बनाया गया। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि ने उन्हें शिष्य बनाकर अखाड़े में शामिल किया। जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने उनका अभिषेक कर उनको महामंडलेश्वर नियुक्त किया। स्वामी जलेश्वरानंद गिरि को पंच गुरुओं की मौजूदगी में महामंडलेश्वर बनाया गया। रुद्राक्ष गुरु श्रीदूधेश्वर पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि, विभूति गुरु श्रीमहंत उमाशंकर भारती, भगवा गुरु जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि, लंगोटी गुरु श्रीमहंत केदारपुरी व चोटी गुरु श्...