जहानाबाद, जनवरी 28 -- रतनी, निज संवाददाता सदर प्रखंड अंतर्गत गोनवां पंचायत भवन प्रांगण में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तालेन के बाद जलेबी वितरण को लेकर हंगामा और मुखिया के समर्थकों की गाड़ी में तोड़फोड़ के मामले में परसबिगहा थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष श्यामाकांत पांडे ने बताया कि इस मामले में मुखिया अमरनाथ सिंह के बयान पर एफआईआर दर्ज कर अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत सरकार भवन पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पंचायत के मुखिया अमरनाथ सिंह झंडोत्तोलन के लिए अपने समर्थकों के साथ चार गाड़ियों से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। झंडोत्तोलन के बाद परंपरा के अनुसार प्रसाद वितरण शुरू हुआ। इसी दौरान जलेबी की मात्रा कम पड़ गई, जिससे कुछ बच्चे हंगामा करने लगे और जलेबी उठ...