निज संवाददाता, जनवरी 27 -- जहानाबाद जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत गोनवां पंचायत सरकार भवन प्रांगण में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के बाद जलेबी वितरण को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामूली विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को पंचायत सरकार भवन में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया था। पंचायत के मुखिया अमरनाथ सिंह अपने समर्थकों के साथ चार गाड़ियों के काफिले में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और झंडोत्तोलन किया। कार्यक्रम के बाद परंपरा के अनुसार प्रसाद वितरण शुरू हुआ। इसी दौरान जलेबी की मात्रा कम पड़ गई, जिससे कुछ बच्चे नाराज होकर हंगामा करने लगे। बच्चों...