जौनपुर, दिसम्बर 6 -- जौनपुर, संवाददाता। विश्व दिव्यांग दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम में शनिवार को रचना विशेष विद्यालय में खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि लायंस क्लब के अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि संतोष साहू बच्चा, पूर्व अध्यक्ष आनंद स्वरूप सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में चम्मच दौड़ में नैतिक गौतम, सुई-धागा में माही, मेढ़क दौड़ में आसिफ, जलेबी दौड़ में नमन प्रजापति, टॉफी दौड़ में मजाहिर, केला दौड़ में आदित्य और गुब्बारा दौड़ में जहरा फातिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पदक तथा अध्ययन सामग्री देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संस्था के प्रयासों की सराहना की। संतोष साहू बच्चा ...