बस्ती, नवम्बर 5 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के देईसांड़ में सड़क से गुजर रही ट्रैक्टर में लगी राइस मिल मशीन की चपेट में आकर 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे लालगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार की टीम ने राइस मिल मशीन व ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक संतकबीरनगर जिले के महुली थानांतर्गत कोल्हूगांड़ा गांव निवासी रोहित गोंड का 12 वर्षीय बेटा अंश बुधवार की सुबह करीब 8:30 बजे लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित बस्ती जिले के देईसांड़ बाजार से जलेबी खरीदकर अपने घर वापस जा रहा था। जैसे ही वह साइकिल से सड़क पर चढ़ा कि बनकटी की तरफ से आ रही ट्रैक्टर में लगी राइस मिल मशीन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग एंबुलेंस की मदद से अंश को जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परि...