हापुड़, सितम्बर 24 -- गांव अठसैनी में बुधवार को जलेबी के पैसों को लेकर हुआ विवाद खून-खराबे में बदल गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने दुकानदार के भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से गांव में तनाव फैल गया और परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का विरोध भी किया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। गांव अठसैनी निवासी सुंदर ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि वह बाजार में जलेबी की दुकान करता है। बुधवार सुबह गांव का ही राजवीर दुकान पर आया और जलेबी खरीद ली। जब सुंदर और उसके बेटेसचिन ने उससे पैसे मांगे तो वह गाली-गलौज करने लगा और धमकी देकर वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद राजवीर अपने साथ सतबीर, संजीव, अमित, अजीत और अंकित को लेकर दुकान पर लौटा। आरोप है कि सभी ने मिलकर अभ...