रांची, नवम्बर 26 -- अड़की, प्रतिनिधि। सांसद कालीचरण मुंडा ने बुधवार को अड़की प्रखंड के बोहोण्डा पंचायत अंतर्गत जलुगड़ा गांव का दौरा किया। इस अवसर पर ग्रामीणो ने सांसद को ग्रामीण इलाके की समस्याओं को रखा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी गांव सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। उन्होंने पुलिया से स्कूल तक सड़क निर्माण, बुसुडीह से उपरटोली जलुगड़ा तक सड़क निर्माण, गांव में अखड़ा के पास चबुतरा, उपरटोली जलुगड़ा में जलमीनार और अधूरे स्कूल भवन का कार्य पूरा कराने की मांग की। ग्रामीणो ने सांसद को समस्याओं के निदान को लेकर मांग पत्र भी सौपा। मौके पर सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द निदान का आश्वासन भी दिया। दौरा के क्रम में सांसद ने कुछ दिनों से बीमार चल रहे पूर्व मुखिया मुर्गी मुंडा से भी मुलाकात की...