लखनऊ, मई 16 -- सुलतानपुर रोड पर सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में गुरुवार रात फौजी ढाबे पर ग्राहकों को जली रोटी की शिकायत करना भारी पर पड़ गया। आरोप है कि जली रोटी वापस करने के लिए कहा तो संचालक और वेटरों ने ग्राहकों को जमकर पीटा। एक का सिर फोड़ दिया तो दूसरे का दांत तोड़ डाले तीसरे को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संचालक और वेटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आलमबाग गोपालपुरी में रहने वाले शारदा प्रताप सिंह यादव व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि दो मित्रों के साथ गुरुवार रात दो बजे वह सुलतानपुर रोड स्थित फौजी ढाबे पर खाना खाने गए थे। खाने में दाल, चावल और रोटी आर्डर की। वेटर रोटी लेकर आया तो वह बहुत जली थी। इस पर वेटर ने रोटी चेंज करने को लेकर अभद्रता की। विरोध किया और काउंटर पर पहुंचकर संचालक से उसकी शिकायत की। संचालक भ...