मेरठ, मई 17 -- शहर में कहीं फाल्ट तो कहीं ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। गर्मी में बिजली और पानी संकट से लोग परेशान हो रहे है। शनिवार को भी जली कोठी, खैरनगर, पटेल नगर और थापर नगर इलाके में लोग बिजली संकट से परेशान हुए। लोगों का आरोप है कि घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। इससे भी दिक्कत बढ़ रही है। अकरम कुरैशी का कहना है कि गर्मी में बिजली तार लोड़ नहीं झेल पा रहे। एबी केबल फुंकने के साथ जलकर पिघल कर गिर रहे है। व्यापारियों में भी बिजली संकट को लेकर लोग परेशान है। बच्चा पार्क से थापरनगर नाला रोड पक दो पहिया वाहन शोरूम के बराबर में शुक्रवार शाम 400 केवीए के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी हुई थी। बिजली संकट से परेशान लोगों ने शिकायत की तो यहां पर ट्रॉली लगाकर बिजली आपूर्ति चालू कराई गई। लेडीज पार्क...