मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। सिपाहपुर स्थित जलील हुसैन हाउस में बुधवार को ऑल इंडिया अंजुमन तबलीग इमामे हुसैन की सालाना मजलिस हुई। इसमें नबी के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 जानेशारों की शहादत का गम मनाया गया। इसके बाद सरकारे वफा हजरत अबुल फजलील अब्बास का अलम बरामद किया गया। मजलिस में खुर्शीद असरी व असर असरी ने नोहा पेश किया। वहीं, मौलाना सैयद वफादार हुसैन, मौलाना सैयद निहाल हैदर, मौलाना सैयद इतरत हुसैन नदीम और मौलाना सैयद वकार अहमद रिजवी ने खीताब किया। मौके पर पेश्सखानी सैयद अकील हैदर उर्फ शहंशाह हैदर अली, राहील जाफरी, अंजुमने फिरदौसिया, अंजुमन-ए-अलमदारे हुसैनी, अंजुमन जफरिया, अंजुमने करवाने केशा, सदर अली अब्बास आबदी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...