श्रावस्ती, दिसम्बर 4 -- इकौना। दो दिन पहले हाइवे के किनारे बोहोशी की हालत में मिले युवक की अस्पताल में मौत हो गई थी। जिसकी पहचान जमील के रूप में हुई है। इकौना थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 730 के किनारे राजेश ईंट भट्ठा के मंगलवार सुबह एक युवक को बेहोशी की हालत में पड़ा पाया गय था। पुलिस ने उसे सीएचसी इकौना में भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भिनगा रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस सोशल मीडिया आदि के माध्यम से युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान बुधवार को एक महिला इकौना थाने में पति के गुमशुदगी की तहरीर देने गई। थानाध्यक्ष ने मृतक की फोटो दिखाई तो महिला ने उसकी पहचान अपने पति जलील पुत्र ननकुन्ने निवासी खेर बनकटी के रूप में की। महिला रजिया ने बताया ...