बिजनौर, अगस्त 18 -- क्षेत्र में बाढ़ राहत सामग्री वितरण को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस की मौजूदगी में सामान का वितरण किया गया। जलीलपुर गंगा खादर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बाढ़ से प्रभावित चल रहा था। गंगा नदी जल स्तर घटने सड़कों पर आवागमन शुरू हो गया। अभी जंगल व फसले जलमग्न है। सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित गांव के लिए राहत सामग्री किट का वितरण किया जाना था। राजस्व विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के सर्वे कराकर सरकार द्वारा मिलने वाली आर्थिक मदद बाढ़ पीड़ित लोगों के घर तक पहुंचाना था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाढ़ प्रभावित गांव की सड़कों पानी कम होता देख ग्रामीण अपनी बाइकों से जलीलपुर के डबाकरा हाल में इकट्ठा हो गए और हंगामा किया। भीड़ को देख राजस्व विभाग के हाथ पैर फूल गए। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बुलाया गया पुलिस क...