बिजनौर, अगस्त 8 -- जलीलपुर। गंगा का जलस्तर बढ़ने से चांदपुर थानांतर्गत जलीलपुर क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति भयावह बन गई है। लोगों के घरों में तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है, जबकि रास्तों पर कहीं-कहीं 7 से 8 फीट तक पानी चल रहा है। इससे आवागमन पूर्णत बंद हो गया है, लोग छतों पर रहकर किसी प्रकार अपना जीवन यापन कर रहे हैं। गुरुवार को डीएम जसजीत कौर, एडीएम एफ/आर वान्य सिंह व एसडीएम चांदपुर के साथ एनडीआरएफ की मोटरबोट से बाढ़ प्रभावित गांव मीरापुर सीकरी का दौरा किया। डीएम ने गांव निवासी गुरदेव सिंह के आवास पर जाकर बाढ़ प्रभावित लोगों का हाल-चाल जाना। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और राहत कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। डीएम ने ग्रामीणों को खाद्य सामग्री, दवाइयों और पशुओं के चारे...