बिजनौर, जुलाई 11 -- जलीलपुर क्षेत्र में चोरों की हौसले बुलंद हैं, एक ही रात में चोरों ने दो स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली है। पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर खुलासे की मांग की। जलीलपुर क्षेत्र की पांडव नगर चौकी के गांव जलालुद्दीनपुर निवासी यीशु पुत्र सुरेंद्र ने बताया बुधवार रात चोरों ने उनके बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर दो बैटरे, इनवर्टर, पीतल के बर्तन, कपड़े, हजारों की नकदी सहित कीमती सामान चोरी कर लिया। गुरुवार सुबह जब वे दूसरे घर से अपने नए घर में पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। यीशु ने तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं सीतामठ चौकी के गांव रवाना के चौराहे पर चोरों ने एक वेल्डिंग की दुकान की पिछली दीवार काटकर चोरी का प्रयास किया, लेकिन किन्हीं करण से चोरी में असफल रहे। ...