बिजनौर, जून 30 -- गंगा खादर क्षेत्र में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव के किसान भयभीत नजर आ रहे हैं। जिसमें गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। यदि ऐसे ही गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता रहा तो सबसे अधिक रायपुर, मीरपुर, सिकरी व जलालपुर गांव को अधिक प्रभावित करेगा। किसानों की पिछले कई वर्षों से बाढ़ के पानी से फसल बर्बाद हो जाने से किसान खेती छोड़कर दूर-दराज जाकर मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं। किसान करतार सिंह, नछत्तर सिंह, जसवंत सिंह, कल्याण सिंह, रामपाल सिंह, सरदार गुरविंदर सिंह ने बताया कि पिछले कई वर्षों किसान लगातार तटबंध बनाए जाने की मांग करते रहें लेकिन आज तक तटबंध का कुछ नहीं हो सका। जब तक इस क्षेत्र में तटबंध नहीं बन जाता किसानों की हालत लगातार खराब होती रहेगी और किसान किसानी छोड़कर मजद...