हजारीबाग, मई 16 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। भास्कर धाम में जलीय सूर्य मंदिर में गुरूवार की शाम में सुंदरकांड पाठ तथा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन जलीय सूर्य मंदिर के भूमिपूजन की छठी वर्षगांठ पर किया गया। उमेश मिश्रा एवं उनकी भजन मंडली टीम के लोगों ने मनभावन पाठ से श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। काफी देर तक लोग भक्तिरस में गोते लगाते रहे। प्रसाद वितरण के उपरांत भंडारा का भी आयोजन किया गया। बता दें कि भास्कर धाम में जलीय सूर्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा विगत नौ मई को संपन्न हुई है। गोमियां रोड में उत्तरवाहिनी जमुनियां नदी के बीच धारा में भव्य जलीय सूर्य मंदिर का निर्माण किया गया है। प्रकृति की सुरम्य, शांत वादियों में बना मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र है।

हिंदी हि...