पीलीभीत, जून 18 -- जिले में बाघ तेंदुआ हाथी और अन्य वन्यजीवों के अलावा माकूल जैव विविधता का मंजर देखना है। तो इसके लिए सबसे अनुकूल स्थान यहां के जलीय तट है। वन्यजीव विशेषज्ञों के अलावा खुद पीटीआर के अधिकारी यह बात मानते हैं कि दुनिया में प्रसिद्ध हो रहे चूका स्पॉट से लेकर शारदा सागर डैम की तलहटी में खूंखार मगरमच्छ की अच्छी संख्या है। 17 जून को मगरमच्छ दिवस मनाया जाता है। पीटीआर के अंदर जब जंगल सफारी करते हैं तो महोफ के पास क्रोकोडायल जोन सैलानियों की नजरों को आकर्षित करता है। यहां दलदली जमीन और रेत का हल्का इलाका व ग्रासलैंड मगरमच्छ के प्रवास के लिए अनुकूल है। जानकारों का कहना है कि पीटीआर में माला नदी का किनारा ही नहीं शारदा सागर डैम और शारदा नदी का तट भी मगरमच्छ के लिए अनुकूल स्थान है। यही नहीं दुनिया में मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध हो...