बदायूं, जुलाई 18 -- मदर एथीना स्कूल में ईको क्लब द्वारा डॉल्फिन संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के ईको क्लब द्वारा सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में जलीय जीव डॉल्फिन के अस्तित्व को खतरे में पड़ने एवं उसकी प्रजाति के विलुप्त होने की दशा में उसके संरक्षण के लिए शपथ ग्रहण करायी। सभागार में विद्यार्थियों को डॉल्फिन के संरक्षण के संबंधित एक वीडियो दिखाया गया। चित्रकला प्रतियोगिता भी करायी गयी। निदेशिका चयनिका सारस्वत ने कहा कि जलीय जीवों की हमारे वातावरण एवं पर्यावरण में विशेष भूमिका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...