गढ़वा, अगस्त 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में बुधवार को क्षेत्र भर के गोताखोरों के साथ बैठक की। उस दौरान न केवल क्षेत्र के गोताखोरों की निजी समस्याओं को सुना गया बल्कि नदियों एवं जलाशयों में होने वाली आकस्मिक घटनाओं पर त्वरित बचाव कार्य, आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता तथा गोताखोरों के प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। एसडीएम के निमंत्रण पर संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के 26 जल-रक्षकों (गोताखोरों) ने हिस्सा लिया। एसडीएम ने कहा कि बरसात के मौसम में जल स्तर बढ़ने से डूबने की घटनाओं में इजाफा होता है। ऐसे में गोताखोरों की भूमिका जीवनरक्षक के रूप में अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने सभी गोताखोरों से खुद भी सतर्क रहने, बचाव के लिए सदैव तैयार रहने और जलाशयों में किसी आपदा की स्थिति ...