रांची, अक्टूबर 11 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी का जलीमा गांव के लोग पिछले 15 दिनों से अंधेरे में हैं। गांव का एकमात्र 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर ज्यादा लोड होने के कारण जल गया है। इस पर 130 से 140 परिवार निर्भर थे। समाजसेवी अनिल हजाम ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई और मोबाइल चार्जिंग में परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि बिजली के खंभे और तार भी जर्जर हैं, परंतु विभाग सुन नहीं रहा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया तो वे आंदोलन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...