जमशेदपुर, अक्टूबर 24 -- टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को 1 दिसंबर से 27 फरवरी 2026 तक रद्द करने के रेलवे निर्णय का जमशेदपुर में विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने प्रधान सरदार भगवान सिंह के नेतृत्व में स्टेशन पर प्रदर्शन कर ट्रेन रद्द करने के आदेश पर आक्रोश जताया है। उन्होंने रेल मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर डीआरएम के नाम स्टेशन निदेशक को ज्ञापन सौंपा। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि रेलमंत्री एवं रेल जीएम को ज्ञापन भेजा जाएगा। रेलवे द्वारा एक सप्ताह में जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को रद्द करने का निर्णय वापस नहीं लेने से स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन कर परिचालन बाधित करेंगे। डीआरएम के नाम ज्ञापन में शहर के विभिन्न गुरुद्वारा के प्रधान भी शामिल हुए। ...