मुंगेर, फरवरी 16 -- तारापुर। शनिवार को मुंगेर जिले के तारापुर के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम के दौरान पंजाब के जालियांवाला बाग के बाद तारापुर की इसी धरती पर सबसे अधिक 34 लोगों ने अपना जीवन बलिदान किया था। मन की बात में इस बात की चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री का अभार व्यक्त किया। साथ ही तारापुर में शहीद स्मारक के निर्माण की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री के प्रति भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने 100 फीट ऊंचे गगनचुंबी तिरंगे को रिमोट के दबाकर फहराया। इसके बाद तारापुर थाना परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा की शहीद स्मारक को देखकर गर्व महसूस होता है। उन्होंने डीएम और एसपी से कहा कि थाना भवन को पूरी तरह शहीद स्मारक संग्रहालय के र...