जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- सांसद विद्युतवरण महतो ने गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर सिख समाज को आश्वासन दिया है कि टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ठंड में कोहरे के कारण रद्द नहीं होगी। सांसद ने बताया कि जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को रद्द नहीं करने के मुद्दे पर रेलवे मंत्रालय से उनकी बात हुई है। दक्षिण पूर्व के रेल जीएम को भी प्रस्ताव भेजने को कहा है। सांसद ने कहा कि वे कुछ दिन में दिल्ली जाने वाले हैं। वहां रेल मंत्री से सीधे वार्ता होगी। सांसद ने ट्रेन रद्द होने पर जमशेदपुर के सिख समाज के साथ बिहार-उत्तर प्रदेश के निवासियों की परेशानी से अवगत कराया। इससे रेलवे ट्रेन को रद्द नहीं करने पर पुनर्विचार करेगा। मालूम हो कि कोहरे का हवाला देकर रेलवे हर वर्ष टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का परिचालन तीन महीने के लिए रद्द कर देता है। अ...