जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ठंड के कारण रद्द नहीं होगी। सांसद विद्युत वरण महतो श्रीगुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर सिख समाज को यह आश्वासन दिया। सांसद के अनुसार, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को रद्द नहीं करने के मुद्दे पर रेल मंत्रालय से उनकी बात हुई है। मालूम हो कि, कोहरे का हवाला देकर रेलवे हर वर्ष टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का परिचालन तीन महीने तक रद्द कर देता है। इससे जमशेदपुर के निवासियों में आक्रोश है और सोशल साइट पर रेलवे के निर्णय पर आक्रोश जताकर वैकल्पिक उपाय का सुझाव दे रहे हैं जबकि सिख समाज ने चक्का जाम की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...