गाज़ियाबाद, जनवरी 15 -- लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र बुधवार सुबह जले हुए ऑटो में मिला शव पुरुष का था। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम होने पर यह बात सामने आई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। मृतक की पहचान पुलिस नहीं कर पाई है, लेकिन घटनास्थल से दूर एक कैमरे में पुलिस ने ऑटो को जाते देखा है। पुलिस की पांच टीम घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। वहीं ऑटो मालिक युवक भी पुलिस की पहुंचे से दूर है। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर डी 1 में बंजर भूमि पर बुधवार सुबह ऑटो समेत जला हुआ शव मिला था। शव महिला का है या पुरुष का, यह भी पता नहीं चल पाया था। गुरुवार को जले हुए शव का पोस्टमार्टम कराया तो चिकित्सकों ने बताया कि शव पुरुष का है। हालांकि पोस्टमार्टम में चिकित्सकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसी के चल...