चंदौली, अप्रैल 25 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। ताजपुर गांव के स्कूल के पास लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते एक सप्ताह से जला हुआ है। शिकायत के बाद भी विभाग की ओर से आज कल लगाने का आश्वासन दिया जा रहा है। बुधवार की देर शाम तक ट्रांसफार्मर नहीं लगने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि बिजली के अभाव में स्कूली बच्चें से लेकर ग्रामीण परेशान है। इसके बाद भी समस्या को लेकर जेई अनजान बने हुए है। शीघ्र ट्रांसफार्मर नहीं लगने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया। ताजपुर गांव के नहर के समीप परिषदीय विद्यालय के पास 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। बीते एक सप्ताह पूर्व ट्रांसफार्मर जल जाने से इस भीषण गर्मी में लोगों दिन रात परेशान है। सभी इलेक्ट्रानिक सामान शोपीश बन गया है। गर्मी और उमस के कारण लोगों की रातो की नींद गायब हो गई है। बिजली के अभ...