हाजीपुर, सितम्बर 27 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर प्रखंड के जहांगीरपुर वार्ड नंबर 9 एवं 10 परोहा गांव में करीब एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति करने वाले ट्रांसफार्मर जला हुआ है। करीब 100 घरों की बिजली आपूर्ति बंद है। लोग एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी में रहने को मजबूर है। राघोपुर विद्युत अभियंता द्वारा जला ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को विद्युत अभियंता के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे जहांगीरपुर पंचायत परोहा गांव के रहने वाले अर्जुन राय, गन्नौर राय, आसदेव राय, कुंती देवी, लालू राम, राकेश राय वार्ड सदस्य पूर्व मुखिया, समितियां देवी आदि लोगों ने बताया कि करीब एक सप्ताह से बिजली सप्लाई करने वाला ट्रांसफार्मर जला हुआ है। राघोपुर विद्युत अभियंता को बदलने के लिए सूचना देने के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा ट...