धनबाद, नवम्बर 13 -- धनबाद, संवाददाता। समाहरणालय में बुधवार को तालाब और जलाशय मत्स्य के विकास व जीर्णोद्धार योजना अंतर्गत जलाशय मत्स्य जीवी सहयोग समितियों को मोटर चालित नाव उपलब्ध कराने को लेकर डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय चयन समिति की बैठक हुई। जिला मत्स्य पदाधिकारी-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय राज्यादेश के आलोक में जलाशय मत्स्यजीवी सहयोग समिति को 90 प्रतिशत अनुदान पर चार से छह सीटर क्षमता वाली मोटर चालित नाव देने का लक्ष्य मिला है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष-2023-24 में निदेशक मत्स्य द्वारा मोटर चालित नाव की इकाई लागत निर्धारित करने के लिए आमंत्रित इच्छा की अभिव्यक्ति में निर्धारित न्यूनतम दर चार लाख 14 हजार के 90 प्रतिशत अर्थात अधिकतम तीन लाख 72 हजार 600 रुपए का स्वीकृत अनुदान देय होगा। वहीं शेष 1...