सिमडेगा, जुलाई 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के जलाशयों में इन दिनों में लबालब पानी भरा हुआ है। नदियां उफान मार रही है। डैम से पानी ऑवर फ्लो हो रहा है। ऐसे में इन स्थानों की खुबसुरती काफी बढ़ गई है और यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। खासकर केलाघाघ, शंख नदी, बुदाधार, दनगद्दी, राजाडेरा, घुमरी, सतकोठा, पेरवाघाघ, गोबरधंसा, डोभाया डैम, बसतपुर, ब्लू कोन, कोबांग डैम लोगों का मन मोह रहा है। इन स्थलों में से केलाघाघ डैम को छोड़ अन्य किसी भी पर्यटक स्थलों में पुलिस की नियमित गश्ती और किसी तरह की बैरिकेडिंग नहीं की गई है। इसके अलावे किसी भी खतरनाक घाट, गहरे पानी से संबंधित नोटिस बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं। इस कारण इन स्थलों में पहुंचने वाले लोग खतरों से अनजान रहते हैं। इधर शहर के सबसे नजदीक पर्यटक स्थल केलाघाघ में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिके...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.