मऊ, फरवरी 3 -- मऊ। सामाजिक वानिकी प्रभाग मऊ के तत्वावधान में रविवार को विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर पकड़ी ताल गांव में विश्व वेटलैंड दिवस और वर्ड फेस्टिवल एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर वेटलैंड्स के महत्व को रेखांकित करने के लिए एक गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि दोहरीघाट नगर पंचायत अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि मऊ जनपद में कई महत्वपूर्ण वेटलैंड्स हैं। जिन्हें 'लाल तलैया' के रूप में जाना जाता है। ये जल निकाय पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं और पर्यावरण संरक्षण में सहायक होते हैं। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील किया कि वे ताल तलैया के आसपास कंपोस्ट एवं जैविक खाद का उपयोग करें। साथ ही रासायनिक कीटनाशकों से बचें। क्योंकि ये न केवल जलाशयों को प्रदूषित करते हैं, बल्कि इन जल स्रो...