भभुआ, मई 10 -- (पैनल) भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय की सुवरा नदी और चतुर्भुजीनाथ पोखरे का पानी सूखने के कगार पर पहुंच गया। इसका पानी भी दूषित हो गया है। कचरा, काई, गाद, जलकुंभी रहने से इसमें से दुर्गंध आ रही है। पशुपालकों कामेश्वर सिंह व नंदु यादव ने बताया कि गर्मी से जलाशयों का पानी सूखने से मवेशियों को पिलाने, कपड़ा साफ करने, लोगों को स्नान करने में परेशानी हो रही है। विभाग इसकी सफाई भी नहीं करा रहा है। काली परिसर का खराब पड़ा चापाकल रामपुर। प्रखंड के अकोढ़ी स्थित मां काली परिसर में गाड़ा गया चापाकल कई माह से खराब पड़ा है। इससे श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में परेशानी हो रही है। इसकी मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने कई बार पंचायत के जनप्रतिनिधियों व विभागीय कर्मियों से कहा। लेकिन, अभी तक इसकी मरम्मत नहीं कराई जा सकी। श्रद्धालु अपने घर या मध्य विद्य...