धनबाद, सितम्बर 6 -- चासनाला, प्रतिनिधि। सेल चासनाला कोलियरी के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट समक्ष 5 माह से ठप जलावन कोयला की आपूर्ति करने की मांग को लेकर हेड कांड्रा व चासनाला के ग्रामीणों ने भाकपा माले के बैनर तले जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सेल प्रबंधन एवं ग्रामीणों के साथ वार्ता हुई। जिसमें प्रबंधन ने 7 सितंबर तक जलावन कोयला उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया। प्रदर्शन व घेराव के दौरान गेट जाम कर रहे भाकपा माले नेता दुर्गा चरण ओझा व बिरंची महतो ने कहा कि हेड कांड्रा व चासनाला में 5 माह से जलावन कोयला नहीं मिल रहा है। जिससे ग्रामीणों को कोयला की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि गांवों में प्रबंधन द्वारा पिछले 5 माह पूर्व कोयला आपूर्ति की गई थी। जिसमें आधा कोयला पत्थर युक्त मिलावट कि...