लखनऊ, जुलाई 9 -- नीतू की भी रिमाण्ड स्वीकृत लखनऊ, विधि संवाददाता एटीएस के विशेष न्यायाधीश ने धर्मांतरण कराने के आरोपी जलालुद्दीन और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन की सात दिन की रिमाण्ड स्वीकृत कर दी है। यह रिमाण्ड 10 जुलाई की सुबह 10 बजे से 16 जुलाई की शाम छह बजे तक होगी। कोर्ट में सरकारी अधिवक्ता ने दलील दी थी कि जलालुद्दीन ने कई लोगों को अवैध तरीके से धर्मातंरण किया है। सिंधी समाज की नीतू को भी अपने जाल में फंसाकर वर्ष 2015 में इस्लाम धर्म कुबूल करवा दिया था। इसके बाद ही उसका नाम नसरीन रख दिया गया था। इनका पूरा गिरोह है जो गरीब व असहाय लोगों को डरा धमका कर और पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने में लगा है। इन दोनों से पूछताछ में गिरोह के बारे में कई और जानकारियां मिलेगी। इस पर ही इनकी रिमाण्ड स्वीकृत की गई। गैंगस्टर की संस्तुति करेगी पुल...